नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स मामले में महिला के अभद्र व्यवहार के आरोपी कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं । आज देर शाम श्रीकांत त्यागी के कुछ समर्थकों ने सोसाइटी में पहुंचकर गार्डों से हंगामा करने की कोशिश की । जानकारी के अनुसार देर शाम कुछ लोग गलत फ्लैट नंबर बताकर सोसाइटी में घुसने की कोशिश कर रहे थे बाद में गार्ड द्वारा रोके जाने पर उन्होंने उनके साथ धक्का-मुक्की की और हंगामा शुरू हो गया । मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गौतम बुध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और जिला अधिकारी डीएम सुहास एलवाई भी पहुंच चुके हैं । पुलिस से आ रही जानकारी के अनुसार सरकार श्रीकांत त्यागी पर गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही करने जा रही है और उसकी संपत्ति को भी कुर्क कर सकती है
घटना स्थल पर सांसद और विधायक भी मौजूद
देर रात हंगामे के बाद घटनास्थल पर गौतम बुध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा और नोएडा से विधायक पंकज सिंह भी ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में मौजूद हैं निवासियों का गुस्सा आज देर रात हुए हंगामे के बाद सांसद और विधायक पर उतर रहा है लोग पूछ रहे हैं कि 48 घंटे में गिरफ्तार होने का सांसद के दावे का क्या हुआ ?
वहीं सांसद डॉ महेश शर्मा ने लोगो से बातचीत में कहा कि आज की घटना के लिए मैं शर्मिंदा हूं यहां की पुलिस भी नाकाम है जिम्मेदार अधिकारी पर कार्यवाही की जाए । साथ ही उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से बात करने की भी बात कही