पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने किया पुलिस लाइन परिसर में सरस्वती कक्ष (लाइब्रेरी) का उद्घाटन

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह व वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षा आकांक्षा सिंह पुलिस लाइन परिसर में सरस्वती कक्ष (लाइब्रेरी) का उद्घाटन किया I इस लाइब्रेरी को नेशनल बुक ट्रस्ट एवं भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से निर्मित किया गया है I आयोजन के दौरान पुलिस लाइन के राजकीय आवासों के आवासित पुलिस परिजनों के बच्चों द्वारा अत्यंत उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह व वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षा आकांक्षा सिंह द्वारा पुलिस लाइन परिसर में निर्मित सरस्वती कक्ष (लाइब्रेरी) का उद्घाटन किया, नेशनल बुक ट्रस्ट एवं भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से इसे बनाया गया है @CP_Noida @noidapolice pic.twitter.com/oCCYxHKXTF
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) July 18, 2022
इस अवसर पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस उपायुक्त नोएडा राजेश एस. , पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा हरीश चंद्र, अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा रणविजय सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय, एसीपी लाइन अंकिता शर्मा, एसीपी पीतमपाल सिंह, एसीपी अब्दुल कादिर, एसीपी रजनीश वर्मा व अन्य पुलिस अधिकारीगण एवं भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर संदीप श्रीवास्तव, सीनियर मैनेजर अमरनाथ जी उपस्थित रहे।
एन0बी0टी0(नेशनल बुक ट्रस्ट) एवं भारतीय स्टेट बैंक को दिया ध्यन्यवाद
आयोजन के समापन समारोह में पुलिस कमिश्नर द्वारा एन0बी0टी0(नेशनल बुक ट्रस्ट) एवं भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों द्वारा सरस्वती कक्ष के लिए विशेष सहयोग दिए के दृष्टिगत आभार प्रकट किया गया व पुलिस पदाअधिकारियों एवं पुलिस परिवार के बच्चों की उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन किया गया।