main news

ईको विलेज 2 मे कुत्ता प्रेमी महिला ने निवासियों पर माब लिंचिंग ओर अश्लील हरकत के लगाए आरोप, पुलिस ने कहा आरोप झूठे

ईको विलेज 2 मे कुत्ता प्रेमी महिला ने सोसाइटी निवासियों पर माब लिंचिंग ओर अश्लील हरकत करने के घंभीर आरोप लगाए जिसके बाद सोशल मीडिया पर हँगामा मंच गया I महिला ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक विडियो जारी किया ओर पुलिस मे लिखित शिकायत दी I महिला ने अपने विडियो मे कहा की सोसाइटी के 200 -300 लोगो ने उसके साथ माब लिंचिंग की I इसके साथ ही महिला ने लोगो पर उसके प्राइवेट पार्ट टच करने जैसे गंभीर आरोप लगाए I

इसके बाद नोएडा पुलिस एक्शन मे आई ओर खुद डीसीपी सेंट्रल हरिश्चंद्र ने उसके तथाकथित आरोप लगाने वाले विडियो के जबाब मे पुलिस का जबाब दिया ओर कहा की बिसरख पुलिस ने अपनी जांच मे पाया की महिला द्वारा लगाए आरोप गलत है पुलिस ने लिखा कि 3 जुलाई 2022 को इकोविलेज-टू हाउसिंग सोसाइटी में कुत्ते द्वारा एक बच्चे को काटा गया था। जिसको लेकर आवारा कुत्तों को खाना खिलाने के लिए एक निश्चित जगह चिन्हित किए जाने का सोसाइटी के लोगों द्वारा प्रयास किया गया। जिससे कुत्ते बच्चों और महिलाओं को नुकसान न पहुंचा सकें। इसका इन महिला ने ने विरोध किया। जिस कारण दोनों पक्षों में विवाद हुआ। महिला द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई है कि सोसाइटी की मीटिंग में काफी लोगों ने घेरकर मेरे साथ घेरकर मेरे साथ छेड़छाड़ की है। थाना बिसरख पुलिस मे छेड़छाड़ जैसी किसी घटना नहीं होना पाया गया है। विस्तृत जांच की जा रही है।

वहीं इस मामले पर पीड़ित बच्चे के पिता ने भी लिखा कि कुत्ता प्रेमी कुत्तो को रास्तो पर खाना ना खिलाये, अधिकारियों से प्रार्थना कि कड़े कदम उठाए जाये

क्या है मामला ?

दरअसल रविवार को ईको विलेज 2 मे एक बच्चे को आवारा कुत्ते के बुरी तरह काटने का विडियो वायरल हुआ I जिसके बाद लोगो मे तमाम गुस्सा दिखाई दिया I इसके बाद सोसाइटी निवासियों ने मगलवार की रात को मेंटीनेंस के सामने सोसाइटी मे आवारा कुत्तो के आतंक पर सख्त एक्शन के लिए प्रदर्शन किया इसी घटना के दूसरे पक्ष के रूप मे सोसाइटी मे रहने वाली महिला ने इस भीड़ पर माब लिंचिंग ओर अश्लील हरकत करने के गंभीर आरोप लगाए जिसे अब पुलिस ने गलत बताया है

आवारा कुत्ते बने नोएडा, ग्रेटर नोएडा मे बड़ी समस्या

दरअसल नोएडा ओर ग्रेटर नोएडा मे आवारा कुत्ते बड़ी समस्या बन गए है I इन शहरो मे पालतू कुत्तो के लिए भी अभी तक सुचारु लाइसेन्स प्रणाली विकसित नहीं हो पाई तो आवारा कुत्तो को लेकर तो प्राधिकरण के अधिकारियों की उदासीनता हमेशा दिखाई देती है I शहर ने आई हाईराइज सोसाइटी मे आवारा ओर पालतू कुत्ते लोगो के समस्या बनते जा रहे है I जहां पालतू कुत्तो को लेकर उनके मालिको की लड़ाई बाकी निवासियों से कुत्तो द्वारा गंदगी फैलाने को लेकर होती है तो आवारा कुत्तो के लिए कुत्ता प्रेमी गैंग कि महिलाओ द्वारा सोसाइटियो मे हँगामा किया जाता है I

कुत्ता प्रेमी महिलाओ के तर्क है कि कुत्ता बेजुबान जानवर है इसलिए उसका अधिकार इन सोसाइटी सहित प्रथ्वी पर सब जगह है इसलिए हाई राइज़ सोसाइटी मे भी उसको रहने दिया जाये वहीं आम लोगो का कहना है कि कुत्ता कितना वफादार हो लेकिन आवारा कुत्ते आखिर मे जानवर ही है , वो सोसाइटी मे दौड़ते भागते बच्चो पर अक्सर हमला कर देते है ऐसे बच्चो पर हमले का जिम्मेदार कौन है ? कुत्ता प्रेमी महिलाए ऐसे समय पर पीड़ित परिवार का कोई सहयोग भी नहीं करती उल्टे उनको कुत्तो के बेजुबान होने ओर भूखे होने का बहाना कर देती है ओर विरोध करने पर तमाम झूठे आरोप लगा देती है ऐसे मे बड़ा सवाल ये भी है कि क्या जानवर के लिए प्रेम इंसान के लिए प्रेम से बड़ा हो गया है

ऐसे आरोप लगाना इन कुत्ता प्रेमी महिलाओ की आदत ?

वहीं एक एओए अध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने इस मामले मे लगातार कुत्ता प्रेमी इन महिलाओ द्वारा ऐसे आरोप लगाना आम बात कहा है I उन्होंने पुलिस को धन्यवाद देते हुए लिखा कि धन्यवाद सही तरह से छान बीन करने के लिए,
आवारा कुत्तों को citizens के movement एरिया मे खाना देने वाले झूठे molestation केस डाल डाल ही आतंक बनाए हुए हैं इन्हों को मेनका अम्बिका मीनाक्षी अवस्थी जेसी Pfa के लोग सपोर्ट देते हैं इन्हों को अभी समझ आ जाना चाहिए कि आगे झूठ नहीं चलेगा https://t.co/cGEdxqTxVS

https://twitter.com/Joginde05957128/status/1544704231784923137?t=07h31XIU9xNuP0yAPfK5FQ&s=08

बिसराख भाजपा मण्डल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने भी इस मामले पर लिखा कि कुत्ता प्रेमी गैंग का बहुत पुराना हथियार है, सोसायटी में किराये का घर लेकर पहले कुत्तों को घुसाओ, नागरिक विरोध करें, उन पर झूठे केस लगवाओ। इनको एनजीओ और पॉलिटिकल सपोर्ट मिलता है एनिमल एक्टिविस्ट होने के नाम पर। लेकिन कम से कम ग्रेटर नोएडा वेस्ट में यह गुंडागर्दी नहीं चलेगी।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button