ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी प्राधिकरण में 300 करोड़ के घोटाले की जांच में जैसे-जैसे पहलू आते हैं जा रहे हैं वैसे वैसे इस पर कार्यवाही भी होती जा रही है इस प्रकरण में सुबह एनसीआर खबर ने जी एम प्लानिंग मीना भार्गव के ट्रांसफर के बावजूद उनके 2 साल से यहां रुके होने पर सवाल उठाए थे
खबर आने के महज कुछ घंटे बाद ही मीना भार्गव का ट्रांसफर यूपीसीए कानपुर कर दिया गया है जानकारी के मुताबिक सीईओ सुरेंद्र सिंह के आदेश पर उन्हें मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमनदीप तुली ने कार्य मुक्त कर दिया है
पूर्व सीईओ की गुड बुक में शामिल होने के आरोप
जानकारी के मुताबिक मीना भार्गव का ट्रांसफर 15 जुलाई 2021 को हो चुका था लेकिन पूर्व सीईओ नरेंद्र भूषण की गुडबुक्स में रहने के कारण उनको अभी तक यहां से रिलीव नहीं किया गया था जानकारी के अनुसार तब के सीईओ ने प्रशासन को कहा था कि जब तक इनकी जगह कोई और अफसर नहीं आ जाता तब तक इनका स्थानांतरण नहीं होगा अगर इन्हें हटा दिया जाएगा तो सारा काम ठप हो जाएगा