दिल्ली की जामा मस्जिद में आज जुमे की नमाज के बाद नमाजी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा इस प्रदर्शन की अनुमति नहीं थी और स्थिति को कंट्रोल में कर लिया गया है । वहीं जामा मस्जिद के शाही इमाम का कहना है कि उन्होंने किसी तरह के विरोध प्रदर्शन का आह्वान नहीं किया है।
शाही इमाम का कहना है कि पता नहीं भीड़ कहां से आ गई। उन्होंने कहा कि भीड़ में ओवैसी के लोग हो सकते हैं। जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शनकारी नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे । बताया जाता है कि नमाज के बाद अचानक गेट नंबर एक पर आकर लोग नारे लगाने लगे। प्रदर्शनकारी अपने हाथों में पोस्टर भी लिए हुए थे।
दिल्ली के अलावा कोलकाता हैदराबाद समेत उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और मुरादाबाद से भी लोगों की भीड़ जुमे की नमाज के बाद एकत्र होने की जानकारियां आएं हैं कोलकाता में लोग झंडे लिए प्रदर्शन करते हुए दिखे उत्तर प्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्थिति शांतिपूर्ण है