main newsआज की अच्छी खबरएनसीआरनोएडा
नोएडा 7x में हुआ बुक्स एक्सचेंज फेयर का आयोजन

नए शैक्षणिक सत्र के लिए किताबें खरीदने के बोझ से पेरेंट्स को राहत देने के प्रयास में ग्रैंड अजनारा हेरिटेज सेक्टर 74 में महिलाओं के एक समूह ने बुक एक्सचेंज फेयर का आयोजन किया।पेरेंट्स ने अपने बच्चों की किताबें डोनेट करी और अन्य छात्रों द्वारा डोनेट की गई किताबें बच्चे के नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्राप्त कीं। जो किताबें बच गई है वे एनजीओ को डोनेट कर दी जाएंगी।
एनजीओ की सदस्या डॉ रेणु सैनी ने कहा कि हमने इस बुक एक्सचेंज फेयर की शुरुआत सबसे पहले अप्रैल 2019 में की थी, लेकिन पिछले 2 वर्षों से COVID 19 महामारी प्रतिबंधों के कारण ऐसा नहीं हो पाया।
पेरेंट्स ने बुक एक्सचेंज फेयर के सफल आयोजन के लिए एनजीओ का धन्यवाद किया।डॉ अंकित गुप्ता शर्मा एवम ईशा शर्मा ने संचालन में सहयोग किया।