सीलमपुर हिंसा में पुलिस ने 2 FIR दर्ज की, 6 अरेस्ट

दिल्ली पुलिस ने सीलमपुर इलाके में हुई हिंसा में 2 एफआईआर दर्ज किया है। मंगलवार को हुई हिंसा में पुलिस पर पथराव किया गया और तीन बसों को भी नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। ताजा जानकारी के अनुसार अब तक 6 लोगों को अरेस्ट भी किया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हिरासत में लिए लोगों के बैकग्राउंड की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही बृजपुरी इलाके में की गई पत्थरबाजी केस में भी एक एफआईआर दर्ज की गई है।