शनिवार को मेट्रो मे खराबी के समाचार के बाद अब रविवार को यलो लाइन पर मेट्रो बंद रहेगी I डीएमआरसी के अनुसार रविवार को मरम्मत कार्य के चलते सुबह कश्मीरी गेट से राजीव चौक तक मेट्रो सेवा बंद रहेगी, इस रूट पर चांदनी चौक, चावड़ी बाजार और नई दिल्ली स्टेशन बंद रहेंगे। रविवार को सुबह 6.30 बजे इन्हें सामान्य रूप से खोल दिया जाएगा। राजीव चौक से कश्मीरी गेट के बीच मेट्रो सेवा चालू रहेगी। फिर यात्रियों के पास वायलेट लाइन से केंद्रीय सचिवालय जाने की सुविधा होगी। येलो लाइन पर समयपुर बादली से कश्मीरी गेट और राजीव चौक से हुडा सिटी सेंटर तक मेट्रो सेवा मिलेगी।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से इस बीच ट्विटर के जरिए लोगों को बताया गया कि येलो लाइन पर कश्मीरी गेट से पटेल चौक तक मेट्रो सेवा बाधित रहेगी और बाकी लाइनों पर सामान्य दिनों की तरह मेट्रो सेवा चलती रहेगी।
विश्वविद्यालय से केंद्रीय सचिवालय के बीच तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो का संचालन बंद है। इस कारण येलो लाइन पर मेट्रो का संचालन बाधित हो रहा है।