अपराध : नोएडा के सेक्टर 77 में बर्तन धोने पर नाराज बेटी ने तवे से वार कर मां को मार डाला
नोएडा के सेक्टर 77 की एक सोसाइटी में 34 वर्षीय महिला की हत्या उसकी अपनी 14 साल की नाबालिग बेटी ने तवे से पीट-पीटकर करती बताया जा रहा है कि नाबालिग बेटी शाम को बर्तन मांजने को लेकर हुए विवाद से डांटने पर अपनी मां से खफा थी और उसके बाद उसने अपनी मां पर 22 बार तवे से हमला किया जिससे उनकी मृत्यु हो गई
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि रविवार रात को सेक्टर-77 की एक सोसाइटी में 34 वर्षीय महिला का शव लहूलुहान अवस्था में फ्लैट में मिला था। बेटी की सूचना पर आसपास के लोगों ने उन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

पुलिस को जानकारी हुई तो जांच शुरू की। जांच में बेटी से पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। एडीसीपी ने बताया कि घटना वाली रात दोनों फ्लैट में थीं। मां ने डांटते हुए बेटी को बर्तन धोने के लिए कहा और खुद फोन पर बात करने लगी। उसी से नाराज होकर बेटी ने तवे से मां के सिर पर वार किया और फिर कई बार चेहरे व सिर पर हमला किया।
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार किशोरी नौवीं कक्षा में पढ़ती है। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि फ्लैट में कई लोगों का आना जाना था। इससे वह परेशान रहती है। सोसाइटी के लोग भी उस पर ताना मारते थे जिसके कारण मां के व्यवहार से नाराज रहती थी ।