नोएडा विधान सभा : डिजिटल पर पंकज सिंह को मात दे रही पंखुड़ी पाठक, सुनील चौधरी और कृपाराम शर्मा रेस में नहीं

उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहर नोएडा विधान सभा में प्रत्याशी कितने हाइटेक है और कौन इसमें आगे है इसका आंकलन एनसीआर खबर ने किया । नोएडा में 13 उम्मीदवारों की बात करें तो दो प्रमुख प्रत्याशी ही डिजिटल मीडिया पर अपनी उपस्थिति धमाकेदार तरीके से रख रहे है भाजपा के वर्तमान विधायक पंकज सिंह और कांग्रेस से पंखुड़ी पाठक। इनके अलावा समाजवादी पार्टी से सुनील चौधरी और बहुजन समाज पार्टी के कृपा राम शर्मा इस रेस में बहुत पीछे है ।
वेबसाइट के मामले में पंकज और पंखुड़ी ही है तैयार, सुनील चौधरी और कृपा राम शर्मा रेस में नहीं
डिजिटल मीडिया को पहली शर्त है नेताओ की वेबसाइट जिसके जरिए मतदाता अपने नेता के बारे में जानकारी ले सके । इस पैरामीटर पर भाजपा के वर्तमान विधायक पंकज सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक 100 प्रतिशत अंक ले जाते है । दोनो की वेबसाइट पर लोगो के साथ जुड़ने और उनको लेकर तमाम जानकारियां मौजूद है । पंकज सिंह की वेबसाइट लगभग 5 साल से चल रही है जबकि पंखुड़ी पाठक 2022 में ही अपनी वेबसाइट शुरू की है । लेकिन समाजवादी पार्टी के सुनील चौधरी और बहुजन समाजवादी पार्टी के कृपाराम शर्मा की वेबसाइट एनसीआर खबर को नही मिली ना ही उनके बारे कोई जानकारी अभी तक दोनो प्रत्याशी की ओर से उनके शपथ पत्र में दी गए है जिसके कारण उनका डिजिटल विजिटिंग कार्ड शून्य है और प्रभाव भी लगभग शून्य है
सोशल मीडिया पर पंखुड़ी सबसे आगे
सोशल मीडिया पर नोएडा के प्रत्याशियों में अगर फॉलोअर्स और लाइक्स पर बात की जाए तो ट्विटर पर पंकज सिंह 616 K फॉलोअर्स के साथ सबसे आगे हैं वही पंखुड़ी पाठक 420 K फॉलोअर्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं उसके बाद के दोनों प्रत्याशी सुनील चौधरी और कृपाराम शर्मा कुछ हजारों तक भी नहीं पहुंच पाए हैं । लेकिन पंकज सिंह के फॉलोअर्स ज्यादा होने के बावजूद पंखुड़ी पाठक के फॉलोअर्स का सोशल मीडिया रिस्पांस बहुत तेज है किसी भी बात को लेकर नोएडा में हैशटैग चलाने से लेकर वायरल करने तक सोशल मीडिया पर सबसे आगे पंखुड़ी पाठक की टीम काम कर रही है पंकज सिंह की सोशल मीडिया टीम इस मामले में पर पंखुड़ी से पीछे चल रही है इसे चुनावी रणनीति कहें या दबाव फिलहाल सोशल मीडिया पर पंखुड़ी पाठक आगे चल रही हैं और पंकज सिंह को कड़ी टक्कर देती भी दिख रही हैं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी इस मामले पर कहीं नहीं दिख रहे हैं
आईवीआर और व्हाट्सएप पर सभी नेता अभी तक जीरो
डिजिटल प्रचार के अन्य तरीकों आईवीआर कॉल्स और व्हाट्सएप, ट्विटर स्पेस, क्लब हाउस पर सभी प्रत्याशी हाशिए पर हैं इन संसाधनों का जितना फायदा नोएडा में यह प्रत्याशी उठा सकते थे उतना नहीं उठा पा रहे हैं सभी प्रत्याशी का मुख्य जोर फेसबुक और ट्विटर पर ज्यादा है
ऐसे मे डिजिटल प्रचार के इस दौर मे नोएडा विधान सभा मे प्रमुख तोर पर पंकज सिंह के सामने पंखुड़ी पाठक ही टक्कर देने की स्थिति मे है लगातार डिजिटल प्रचार से वो उनको ना सिर्फ टक्कर दे रही है बल्कि चुनाव परिणाम को प्रभावित करने की स्थिति मे भी दिख रही है हालांकि परिणाम 10 फरवरी को वोटिंग के साथ ही 10 मार्च को पता लगेगा I