AIIMS में फिर आत्महत्या,10वीं मंजिल से कूदे मनोचिकित्सक

AIIMS से फिर से एक आत्म हत्या की खबर आ रही है बताया जा रहा है 25 वर्षीय रेजिडेंट डॉक्टर ने 10वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली।डॉक्टर को काफी चोट आई और गंभीर हालत में AIIMS में ही भर्ती कराया गया लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी।

जानकारी के अनुसार ये मनोचिकित्सक खुद डिप्रेशन का शिकार था और अपनी मां के साथ रहता था।