ग्रेटर नोएडा: अवतार भडाना फिर आए मैदान में, अब फिर लड़ेंगे जेवर से चुनाव

ग्रेटर नोएडा: सुबह जेवर से चुनाव ना लड़ने की घोषणा करने वाले अवतार सिंह भड़ाना फिर मैदान में आ गए है, उन्होंने सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए कहा कि अपनो के लिए चुनाव लड़ूंगा।

हमारे पूर्वजों का गौरवशाली इतिहास रहा है। चाहे कोई भी मैदान हो! समाज के लिए, उनके अधिकारों के लिए, गरीबों के लिए वीरता से जंग लड़ी है। कोरोना के शुरुआती लक्षण थे लेकिन RTPCR की रिपोर्ट में कोरोना नहीं है। अपनो के लिए चुनाव लड़ूंगा।

अवतार भड़ाना

आज सुबह उनके चुनाव लड़ने से गुर्जर समाज में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी । उनके चुनाव ना लड़ने पर उनको भगोड़ा तक के दिया गया आपको बता दें के अवतार लगातार किसान आंदोलन के बाद से ही इस सीट पर चुनाव लड़ने को कह रहे थे उनका कहना था कि इस सीट पर गुर्जर समुदाय का अधिकार है इसके बाद आज सुबह अचानक को बेड के कारण होने चुनाव ना लड़ने की घोषणा की जिसके कारण तमाम बातें शुरू हो गई थी

वही राजनीतिक हलकों में से अवतार सिंह भड़ाना का पॉलीटिकल स्टंट कहा जा रहा है मेराल अब अवतार सिंह भड़ाना फिर से चुनाव में लौट आए हैं और जेवर विधानसभा में फिर से भाजपा के लिए मुकाबला कड़ा हो गया है