main newsएनसीआरनोएडा

नोएडा से भाजपा उम्मीदवार पंकज सिंह ने केपटाउन सेक्टर 74 में वर्चुअल माध्यम से किया सम्पर्क

ब्रह्माम डिजिटल मीडिया इनिशिटिव । नोयडा के वर्तमान विधायक और भाजपा उम्मीदवार पंकज सिंह ने सोशल मीडिया तकनीक का प्रयोग करते हुए जूम मीटिंग कर नोयडा की सबसे बड़ी सोसायटी केपटाउन सेक्टर 74 के लोगों से संवाद स्थापित किया और आगामी चुनाव में 10 फरवरी को भाजपा के समर्थन में मतदान की अपील की।

पंकज सिंह ने भाजपा सरकार की पिछली 5 साल की उपलब्धियों और उनके द्वारा नोएडा और खासतौर से हाईराइज सोसायटियों के क्लस्टर 7x में कराये गये विकास कार्यों के दम पर वोट करने की अपील की।

इस मीटिंग में सोसायटी के लगभग 200 निवासियों ने प्रतिभाग किया तथा विधायक द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा करने के साथ बाकी छूट गए मुख्य काम जैसे फ्लैट्स की रजिस्ट्री, सोसाइटी में पर्याप्त पानी और बिजली कनेक्शन, पार्किंग तथा बिल्डर से सोसायटी का हैंडओवर पूर्ण कराने की माँग की। पंकज सिंह ने सभी लंबित मुद्दों पर चुनाव बाद त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

राजनैतिक प्रचार की खबरों, वीडियो, कंटेंट, विज्ञापन को पब्लिश करने के लिए पी आर एजेंसी ब्रह्माम डिजिटल मीडिया से 7011230466 पर संपर्क करें

Brahmam Digital Media Desk

ब्रहमम डिजिटल मीडिया इनिशिएटिव आपके इवैंट ओर बिज़नस को डिजिटल प्रमोट करता है I अपने कॉर्पोरेट सोशल एवेंट्स की ब्रहमम डिजिटल मीडिया इनिशिएटिव के साथ पीआर एक्टिविटी ओर बिज़नस प्र्मोशन के लिए हमे 9711744045 पर व्हाट्सएप करें I

Related Articles

Back to top button