दिल्ली में आज कोरोनाका विस्फोट हुआ पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 15097 केस आए हैं दिल्ली की संक्रमण दर 15 फ़ीसदी हो गई है अब कुल सक्रिय 31498 हो गए हैं जबकि 6 लोगों की मृत्यु भी दर्ज की गई है
इसी के साथ उत्तर पूर्व जिला प्राधिकरण ने सोनिया विहार पोस्ट मार्केट और करावल नगर में मुकुंद विहार मार्केट को कोविड-19 उल्लंघन पाए जाने पर बंद कर दिया है
आपको बता दें कि दिल्ली के पड़ोसी जिले गौतम बुध नगर में भी आज 600 नए मरीज सामने आए हैं पूरे प्रदेश में 24 घंटे में 3121 मामले सामने आए हैं राज्य में कोरोनाके मामलों में नोएडा पहले नंबर पर आ गया सुनील दौहरे के अनुसार जिले में कोविड-19 के कुल मामले 65222 हो गए हैं