नॉएडा में आज 9 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है I प्रशासन से मिली रिपोर्ट के अनुसार जिम्स से 45 रिपोर्ट मिली है जिसमे 44 नेगेटिव है I इसके साथ ही NIB से 21 रिपोर्ट मिली हैं जिसमे 19 नेगेटिव है I प्राइवेट लैब से 6 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है इसके साथ ही आज कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 302 हो गयी है
आज मिले कोरोना संक्रमित में सेक्टर 81 से प्राइवेट लैब जांच में 36 साल के पुरुष , फेज 2 गाँव नांगला से 25 साल की महिला 29 वर्षीय युवक , झंडू पूरा सेक्टर 11 से 67 वर्षीय पुरुष, कासना ग्रेटर नॉएडा से 20 वर्षीय युवक , हबीब पुर सुतियाना से 28 वर्षीय युबक , ग्रेटर नॉएडा वेस्ट से 40 वर्षीय युवक , किल्ला कालोनी जेवर से 51 वर्षीय पुरुष, चुलांश दादरी से 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला हैं