आज आम आदमी पार्टी के दादरी प्रत्याशी संजय सिंह तुगलपुर ने कुलेसरा से दुजाना गांव तक रोजगार गारंटी यात्रा निकाली जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह मुख्य मुख्य अतिथि रहे इस यात्रा में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया यह यात्रा कुलेसरा से शुरू होकर के हल्द्वानी मोड़ सूरजपुर तिलपता दादरी होते हुए दुजाना गांव दादी सती मैया मंदिर में समाप्त हुई I
दादरी बदलाव की ओर बढ़ रहा है, पूर्णरूप से दिल्ली मॉडल लागू किया जाएगा – सांसद संजय सिंह
सांसद संजय सिंह ने समापन पर सती मैया की मंदिर प्रांगण में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे रास्ते में जगह जगह लोगों ने संजय सिंह तुगलपुर को रोककर फूल मालाओं से स्वागत किया और यह जता दिया कि जिस तरीके का समर्थन है यह इस बात की ओर इशारा करता है कि अब दादरी भी बदलाव की ओर बढ़ रहा है
अपने संबोधन में सांसद संजय सिंह ने कहा केजरीवाल की 300 यूनिट की फ्री बिजली गारंटी और बेरोजगारो को हर साल 10 लाख युवाओं को नौकरी और नौकरी मिलने तक 500प रुपये का भत्ता और अब 18 वर्ष उम्र पार कर चुकी महिलाओं को ₹1000 प्रति माह सरकार बनने पर दिया जाएगा, पूर्णरूप से दिल्ली मॉडल लागू किया जाएगा।
जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने जानकारी दी कि इस यात्रा में काफी संख्या में स्थानीय लोगो के साथ नोएडा प्रत्याशी पंकज अवाना भी पूरी यात्रा में मौजूद रहे और बाद में लोगो को संबोधित कियापार्टी पदाधिकारियों में प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव कमांडो अशोक सहित सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।