Page 3लाइफस्टाइल
Page 3 : ग्रेनो वेस्ट में वरिष्ठ कायस्थ समाजसेवी सुशील कुमार वर्मा की पोती की छटी पर लोगो ने किया धमाल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट । पटना के वरिष्ठ कायस्थ समाजसेवी सुशील कुमार वर्मा की पोती का छटी संस्कार कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नौ देवी मंदिर में सम्पन्न हुआ

कार्यक्रम में कन्या के आगमन से बने नए मातापिता आयुष के साथ उनके छोटे भाई पीयूष और उनके परिवार ने खूब धमाल किया । इस अवसर पर पूर्व राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा, नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी के अशोक श्रीवास्तव, अनुरंजन श्रीवास्तव, एनसीआर खबर के समूह संपादक आशु भटनागर और उद्योगपति संदीप परमार भी मौजूद रहे ।

परिवार में कन्या के नाना, चाचा और बाद में स्वयं दादा सुशील कुमार वर्मा ने गाने गाकर माहोल को खुशनुमा बना दिया

पेज 3 सेक्शन में अपने पारिवारिक फंक्शन को प्रकाशित करने के लिए 9654531723 पर आज ही काल करें




