प्रधानमंत्री के आने पहले तैयारियों के लिए मुख्यमंत्री आज जिले में, बिसरख मंडल से 50 बसे और 200 गाडियां ले जाने का मंडल अध्यक्ष का दावा

जेवर में होने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम का उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं नोएडा आ रहे हैं ताकि सभी तैयारियों को देख सकें मुख्यमंत्री के आने की सूचना के बाद से ही जिले की पुलिस सतर्कता बरत रही है कस्बे में सोमवार को सघन जांच अभियान भी चलाया गया

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह शामिल होंगे ।

एक दिन पहले एसपीजी अपने कब्जे में ले लेगी समारोह स्थल को

कार्यक्रम को लेकर आ रही जानकारी के अनुसार कार्यक्रम से 1 दिन पूर्व 24 नवंबर को एसपीजी समारोह स्थल को अपने कब्जे में ले लेंगे प्रधानमंत्री की जनसभा में सतर्कता बरतते हुए मोबाइल पानी की बोतल सहित 10 बस में ले जाने पर रोक लगाई गई है इनमें मोबाइल फोन लैपटॉप टेबलेट कैमरा आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल है जबकि काला वस्त्र जैसे जैकेट गमछा मफलर मास टीशर्ट शर्ट स्वेटर शॉल आदि भी प्रतिबंधित रहेंगे इनके अलावा बैग पर्स लाउडस्पीकर सीटी पानी की बोतल बीड़ी सिगरेट माचिस लाइटर यदुवंशी पदार्थ लेकर भी सभा स्थल पर नहीं पहुंचा जा सकेगा साथ ही स्थानीय नेताओं द्वारा किसी भी तरीके का बैनर पोस्टर कटआउट आदि ले जाना भी प्रतिबंधित रहेगा

चुनावी टिकट मांग रहे लोगो ने किए भीड़ के दावे

चुनाव से 2 महीने पहले हो रहे प्रधानमंत्री के आगमन पर गौतम बुध नगर और आसपास के जिलों में भाजपा से टिकट मांग रहे दावेदारों ने भीड़ में अपनी अपनी हिस्सेदारी के दावे करने शुरू कर दिए हैं ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में 200000 लोगों के पहुंचने की संभावना है हालांकि कितने पहुंच पाएंगे यह 25 नवंबर को ही साफ होगा

बिसरख मंडल से जाएंगी 50 बसे और 200 गाडियां

वही बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया ने एनसीआर खबर से बातचीत में दावा किया कि उनके जिले मंडल से 50 बसें और 200 गाड़ियों को ले जाने का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए युवा मोर्चा ओबीसी मोर्चा महिला मोर्चा सभी को निर्देश दे दिए गए हैं । प्रधानमंत्री के आगमन में संगठन की शक्ति दिखाई देगी । मंडल में युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, ओबीसी समेत सभी मोर्चों का गठन हो चुका है और अब चुनाव के लिए कमर कस कर कार्य करने का समय है ऐसे में प्रधानमंत्री के जिले में आगमन के साथ ही चुनावी तैयारियों का आरंभ हो जाएगा