नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के रजिस्टर्ड कार्यालय सेक्टर 135 नॉएडा में हुए एक कार्यक्रम में मोरना विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (मोवरा ) को नोवरा द्वारा मान्यता दी गई , इस दौरान नोवरा द्वारा अध्यक्ष के रूप में एडवोकेट राजकुमार मोरना को मनोनीत किया गया , गौरतलब है के राजकुमार मोरना पहले से ही युवा ग्राम विकास समिति , मोरना के भी अध्यक्ष हैं जो की एक रजिस्टर्ड संस्था है। इस दौरान उन्हें मनोनयन पत्र प्रदान किया गया , इसके बाद संस्था को भी मान्यता पत्र प्रदान किया गया।

सर्वसमाज से हैं मोरना विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी
नोवरा द्वारा अध्यक्ष पद पर मनोनीत श्री राजकुमार मोरना को यह अधिकार दिए गए थे के वह ग्रामीण आवश्यकताओं एवं समस्याओं के मद्देनज़र पदाधिकारी नियुक्त करें , श्री राजकुमार ने सर्वसमाज से पदाधिकारी नियुक्त कर ग्रामीण समरसता की एक मिसाल पेश की , पदाधिकारियों में श्री प्रमोद शर्मा , प्रवेश , बिक्रम कसाना एवं राहुल शामिल हैं।

प्रेमपाल चौहान रहे विशेष आमंत्रित अतिथि
नॉएडा के किसानों में सम्मानित नाम श्री प्रेमपाल चौहान इस दौरान विशेष आमंत्रित अतिथि रहे , उन्होंने नॉएडा प्राधिकरण द्वारा ग्रामीणों के खिलाफ किये गए भेदभाव की बात इस दौरान उठाई , इसके साथ ही किसानों की समस्या पर भी बात की।
ग्रामीण क्षेत्रों की लड़ाई होगी तेज़
इस दौरान नोवरा अध्यक्ष ने उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए यह कहा के मोरना के नोवरा से जुड़ने पर नोवरा के हाथ तो मज़बूत होंगे ही अपितु क्षेत्र के अधिकारों की लड़ाई में भी तेज़ी आएगी , उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान ने कहा के यह लड़ाई ऐतिहासिक होगी। नव मनोनीत अध्यक्ष राजकुमार ने मोरना गाँव की कई समस्याओं पर प्रकाश डाला जिनका कई वर्षों से समाधान नहीं किया गया है , अब नोवरा के समर्थन से लड़ाई अब जल्द निर्णायक होगी। इस दौरान नोवरा महासचिव श्री पुनीत राणा , अंकित अग्गरवाल , प्रतीक सेठी , कंचन लोहिया समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
