
प्रेस विज्ञप्ति । करवाचौथ के दिन से. Sector 50 नॉएडा की महिलाओं ने अपने सेक्टर में सुरक्षा, ट्रैफिक, कमर्शियल एक्टिविटी आदि मुद्दो को ले कर नॉएडा प्राधिकरण और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया ।
निवासियों का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण के भ्रष्टाचार के चलते रेजिडेंशियल सेक्टर में कमर्शियल एक्टिविटी कारवाई जा रही है । मास्टरप्लान के विरुद्ध जा कर स्कूल और निजी अस्पताल बनवाए गए जिनके चलते सेक्टर में रोज़ जाम लगता है व शोर होता है ।
सेक्टर 50 निवासी छवि मेथि का कहना था कि हम आज करवाचौथ के दिन इसलिए विरोध कर रहे हैं ताकि प्राधिकरण समझे कि हमारा मुद्दा कितना गम्भीर है ।
यह हमारी सुरक्षा का मुद्दा है । हम सेक्टर की बाउंड्री वॉल की मांग कर रहे हैं जिसके ना होने की वजह से आए दिन हमारे सेक्टर में चोरी और चेन स्नैचिंग होती है ।
प्रीति अग्रवाल ने कहा कि हम प्राधिकरण के बहुत चक्कर काट चुके हैं । वह सब समस्या जानते हैं पर फिर भी कुछ नहीं करते । अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम धरने पर बैठने के लिए मजबूर हो जाएंगे ।
कांग्रेस नेत्री श्रीमती पंखुरी पाठक ने कहा कि हमें महिलाओं के विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिली तो हम यहां पहुंचे हैं ।
यह दुःख है कि करवाचौथ के दिन निर्जला व्रत कर रही महिलाएं धूप में आन्दोलन करने को विवश है ।
इससे भी दुखद है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि से ले कर प्रशासन तक कोई सेक्टरवासियों की बात नहीं सुन रहा ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा सेक्टर 50 के मुद्दों के समाधान का प्रयास किया जाएगा ।
इस मौके पर कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष अनुपम ओबेरॉय, उपाध्यक्ष श्री आर के प्रथम जी, परमिंदर सिंह , आकाश पाल जी, मंजू प्रथम जी व अन्य लोग उपस्थित रहे ।
डिस्क्लेमर : ये समाचार सीधे प्रेस विज्ञप्ति से ली गई है