प्रेस विज्ञप्ति । आम्रपाली जोडियेक सोसाइटी में 2 दिन पहले हुए झगड़े में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस मीडिया सेल के अनुसार फेस 3 क्षेत्र के अन्तर्गत दिनांक 13.10.21 की रात्रि को करीब 10 से 11 बजे ज्योति भूषण एवं उसके साथी प्रेम शुक्ला निवासी आम्रपाली जोडिएक सोसायटी सेक्टर 120 नोएडा द्वारा सिक्योरिटी गार्ड से सामान ढ़ोने वाली कम्पनी ई कार्ट गाड़ी की मांग करने लगे, जो मौके पर प्रस्तुत की गयी वीडियो से नशे की हालत में होना तथा उनके पास कोई भी लगैज का सामान नही दिखायी दे रहा था। जिसके सम्बन्ध में गार्ड द्वारा पदाधिकारी आर.एस. बौरा को उनके हालात से अवगत कराते हुये बुलाया गया।
जिनके द्वारा मौके पर उन दोनो व्यक्तियो को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन उन लोगो द्वारा उनकी बात न सुनते हुये अभद्रता की गयी, जिसकी सूचना आर.एस. बौरा के लड़को को किसी व्यक्ति द्वारा दे दी गयी। जिस पर आर.एस. बौरा के लड़के रिदम बौरा व सक्षम बौरा मौके पर आ गये। जिनके द्वारा मारपीट की घटना घटित की गयी, जिसकी वीडियो ट्वीटर पर वायरल की गयी है।
जिसके सम्बन्ध में ज्योति भूषण उपरोक्त द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 14.10.21 को उपस्थित आकर तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर आर.एस. बौरा एवं दोनो लड़को नाम पता अज्ञात के विरूद्ध गैर दस्तनदाजी अपराध संख्या 110/21 धारा 323 भादवि पंजीकृत होकर मौके पर जाँच की गयी। तो वायरल वीडियो में आर.एस. बौरा द्वारा बीच बचाव किया जा रहा था तथा उनके दोनो लड़के रिदम उम्र 23 वर्ष व सक्षम बौरा उम्र 23 वर्ष पुत्रगण आर.एस. बौरा द्वारा मारपीट की गयी।
डिस्क्लेमर : ये न्यूज सीधे पुलिस मीडिया सेल की प्रेस विज्ञोति से ली गई है ।