प्रेस विज्ञप्ति। नॉएडा के मामुरा गाँव में कांग्रेस के नव नियुक्त ज़िलाध्यक्ष (दलित कांग्रेस )संदीप जाटव के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन जाटव सेवा समिति द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता अनिल यादव शामिल हुए।
स्वागत कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना जिसमें पट्टे के आवंटित प्लॉट, राशन कोटेदार द्वारा पूरा राशन का ना मिलना, वृद्घ महिला पेन्शन बनवाने जैसी समस्याएँ मुख्य रूप से रही जिसका जल्द निवारण कराने का आश्वासन अनिल यादव ने दिया।
लोगों का कहना था की स्थानीय विधायक आज तक हमारे बीच हमारी सुध लेने नहीं आए वहीं कांग्रेसी सत्ता में ना होते हुए हमारे लिए खड़े है
संदीप जाटव ने कहा की वह पहले महानगर अध्यक्ष पद पर रह चुके है और उनकी निष्ठा को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने उन्हें ज़िलाध्यक्ष के पद से नवाज़ा है जिसके लिए वह शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा की वह गाँव गाँव जाकर युवाओं को जोड़ेंगे और दलित समाज को मज़बूत करने का काम करेंगे।
वहीं अनिल यादव ने कहा की आज पूरे प्रदेश में जंगल राज व्यापित है जिन्हें जनता ने अपनी रक्षा करने के लिए चुना था वही भक्षक बन गये हैं, यह सरकार गरीब जनता के लिये बल्कि पूँजी पतियों के लिए काम कर रही है।
उन्होंने लखीमपुर खीरी में निर्दोष किसानों के ऊपर भाजपा मंत्री अजय मिश्रा के बेटे द्वरा किसानों को रौंद कर मार डालने का भी जिक्र किया और कहा की हमारी पार्टी मजबूती से देश के आम नागरिकों और किसानों के हक़ के लिये खड़ी है। किसानों के लिये ही हमारी नेता श्रीमती प्रियंका गाँधी जी को पिछले दो दिनों से पुलिस ने ग़ैरक़ानूनी रूप से बंद किया हुआ है।
उनका गुनाह बस इतना है कि वह उन किसानों के परिवार वालो को सांत्वना देने के लिये जा रही थी और उनका दुख बाँटना चाहती थी।
इस मौक़े पर अमित यादव, बबलू यादव, देवेंद्र , अरविंद चौहान आदि लोग मौजूद रहे।