main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्ट

क्षेत्रीय मंत्री आशीष वत्स के अपमान पर सोशल मीडिया पर बढ़ रहा विरोध, संगठन में पदाधिकारियों की जातीय अहंकार पर उठे सवाल, विपक्ष भी हमलावर

22 सितंबर को मिहिर भोज कॉलेज में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के मंच पर भाजपा क्षेत्रीय मंत्री आशीष वत्स को धक्के देकर उतार देने का मामला गर्माता जा रहा है । गौतम बुद्ध नगर संगठन के गैर गुर्जर संगठन पदाधिकारियों के आरोप है कि जानबूझ के बाकी लोगों के अपमान किए गए है

सोशल मीडिया पर में भी आशीष के नाम से ट्रेंड चलते हुए एक यूजर लिखते है कि दादरी में हुए कार्यक्रम में क्षेत्रीय मंत्री श्रीमान Pandit Ashish Vats जी के साथ जो कृत्य हुआ है वह घोर निन्दनीय है।
आदरणीय गुरु जी प्रदेश अध्यक्ष श्री Swatantra Dev Singh जी से अनुरोध है कि इस पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही होनी चाहिए। जो भी इसमें लिप्त है उनके नाम उजागर करके उनके ऊपर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।
अगर इतना ही दम था तो सामने आके बोलते, जो भड़ास थी सामने आके निकालते, क्यो सुरक्षा कर्मियों का सहारा लिया, क्या चूहे-बिल्ली का खेल खेल रहे हो।
जिसके इशारे पर ये नीचता हुई वो सिर्फ एक व्यक्ति रहा होगा, लेकिन क्या अन्य सभी लोग जो मंच पर बैठे थे वो #पंडितआशीषवत्स जी से परिचित नही थे। क्या किसी ने भी उन्हें रोकना उचित नही समझा।

भाजपा बिसरख मंडल के कुलेसरा से गए एक पदाधिकारी ने रैली से लौटने के बाद वहां हुए भेदभाव और अव्यवस्था पर आक्रोशित होते हुए कहां कि मंच पर कार्यक्रम में संगठन के लोगों के पास पास नहीं थे जबकि जनप्रतिनिधियों के आगे पीछे घूमने वाले लोग उनके आगे बैठे हुए थे

बिसरख मंडल के एक अन्य एक अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी आदित्य भटनागर इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि कार्यकर्ता से पार्टी की पहचान बनती है और पार्टी के जनप्रतिनिधि अगर संगठन कार्यकर्ता को सम्मान नहीं देती है तो उसका नुकसान होता है

वही भाजपा बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने लिखा कि चमचा संस्कृति से पोषित छुटभैये तथाकथित नेता पार्टी के पदाधिकारियों का जानबूझकर अपमान करते रहते हैं। कभी जानबूझकर अपने शीर्ष अधिकारियों की फोटो हटाना हो या बदतमीजी करना अथवा कुर्सी न देना।

ऐसे संगठन का अनादर करने वालों को पार्टी में महत्व दिया जाना बंद होना चाहिए।
क्षेत्रीय मंत्री आशीष भैया मैं आपके साथ हूँ।

जातीय कमेंट पर युवा जिलाध्यक्ष राज नागर भी घेरे में

वही भाजपा गौतम बुध नगर युवा जिला अध्यक्ष बने राज नागर भी इस मामले पर डाले अपने एक ट्वीट के चलते विवादों में आ गए । ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज अजय सेहरावत ने राज नागर के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट डालते हुए उन्हें गैरजिम्मीदार टिप्पडी से बचने को कहा जिसमे वो अपनी जाति को पार्टी से उपर रखने की बात कह रहे थे ।हालांकि बाद में युवा जिलाध्यक्ष ने वो ट्वीट डिलीट कर दिया ।

वही राजनागर के पोस्ट पर समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष श्याम सिंह भाटी ने भी जवाब देते हुए लिखा कि खाली पोस्ट लिखने से काम नही चलेगा

ऐसे में आशीष वत्स के अपमान पर मचा कोहराम कब और कैसे थमेगा इसके लिए भाजपा में कोई ज़बाब देने को तैयार नहीं है

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button