योगी आदित्यनाथ ने नॉएडा में यहाँ के सासंद विधायक की मीटिंग में कानून वयवस्था पर जहाँ सख्त नजर आये वहीं भाजपा संगठन द्वारा किये जा रहे कामो के लिए जनप्रतिनिधियों को बधाई भी दी और कहा की लोगो को भाजपा कार्यकर्ता एहसास दिलाये की वो कोरोना काल में उनके साथ है
इसी बीच जनप्रतिनिधियों ने लोगो द्वारा उठाये जा रहे स्कुल फीस माफ़ी का मुद्दा उठाया और मुख्यमंत्री से इस सम्बन्ध में कुछ विचार करने को कहा I इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पस्ट पूछा की क्या जनप्रतिनिधि कोरोना काल में अपनी सैलरी नहीं ले रहे है I जिसके बॉस किसी के पास कोई जबाब नहीं था और फीस माफ़ी का मुद्दा समाप्त हो गये
असल में २ दिनों से जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नॉएडा में आने की खबरे आयी थी तभी से यहाँ के अभिभावक और स्थानीय नेता मुख्यमंत्री से फीस माफ़ी पर विचार करने की मांग कर रहे थे I नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने भी इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया था I वहीं अभिभावक असोसिएशन के प्रकाश कोटियार भी इस पर बोले थे I विपक्षी डालो में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी इस सम्बन्ध में लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री के जबाब के बाद साफ़ है की फिलहाल प्रदेश में लोगो को इस सम्बन्ध में कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है