सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति के शिलापट से गुर्जर शब्द गायब होने से गुर्जर समाज के नाराज युवाओं ने विधायक तेजपाल नागर के घर का किया घेराव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति के अनावरण में उनके नाम से पहले गुर्जर शब्द हटाए जाने को लेकर गुर्जर समाज के युवाओं ने दादरी विधायक तेजपाल नागर के घर का घेराव कर दिया है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में बहुत सारे लोगों ने हैं उनके घर को घेर रखा है और उनसे बात करने की बात कर रहे हैं
सूत्रों के मुताबिक कार्यक्रम में ही विधायक तेजपाल नागर का विरोध शुरू हो गया था तमाम लोगों ने दादरी विधायक तेजपाल नागर को ही गुर्जर शब्द हटाया जाने का जिम्मेदार बताते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की जिसके बाद उनको पुलिस ने बड़ी मुश्किल से वहां से निकालकर घर तक पहुंचाया लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार गुर्जर समाज के युवा उसके बाद उनके घर तक पहुंच गए हैं ऐसे में यह कहां जाकर शांत होगा इसका कुछ कहा नहीं जा सकता

गुर्जर समाज के नेताओं के अनुसार कल रात तक इस बोर्ड पर गुर्जर परिहार सम्राट लिखा हुआ था लेकिन रात में किसी ने उस पर काले पेंट से गुर्जर शब्द को हटा दिया जिसके बाद सुबह युवा पदाधिकारी सत्येंद्र अवाना ने चिप लगाकर गुर्जर शब्द को द्वारा स्थापित किया लेकिन लोगों ने इसको हटाने आरोप भी विधायक तेजपाल नागर पर लगा दिया है कि उन्होंने ही वो चिट हटाई है और उसी को लेकर उनका विरोध हो रहा है