सम्राट मिहिर भोज के नाम के आगे गुर्जर ना लिखने पर गुर्जर समुदाय विधायक और सांसद पर आक्रोशित, फाड़े पोस्टर, जलाया पुतला

दादरी विधान सभा के मिहिर भोज इंटर कालेज में सम्राट मिहिर भोज परिहार के मूर्ति अनावरण के लिए विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहे है । दादरी से भाजपा विधायक तेजपाल नागर और राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर के मुख्यमंत्री के प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम के प्रचार के लिए लगाए फोटो में सम्राट मिहिर भोज के नाम के आगे गुर्जर ना लिखने से अब गुर्जर समाज ने आपत्ति जाहिर की है ।

सोशल मीडिया पर गुर्जर समाज ने इसके खिलाफ मुहिम छेड़ दी है व्हाट्स आप पर पवन कसाना नाम के युवक ने लिखा कि भाइयों को पार्टी से ऊपर समाज लगता है वह भाई इन चीजों को ज्यादा से ज्यादा ट्वीट करें और सोशल मीडिया पर फैलाएं कि गुर्जर शब्द क्यों गायब किया गया ऐसे ही कई पोस्ट सोशल मीडिया पर शनिवार से दिख रहे है
सम्राट मिहिर भोज के गुर्जर या क्षत्रिय होने पर जिस तरह से दोनो समुदाय के लोग आमने सामने आ रहे है उससे दादरी विधायक के लिए परेशानी बढ़ सकती है । जानकारों के मुताबिक अपने विरोधियों के मुंह बंद करने के लिए दादरी विधायक ने ही मुख्यमंत्री का कार्यक्रम इस समय लगवाया लेकिन कार्यक्रम को लेकर हो रहे विरोध से मामला खटाई में पड़ता दिख रहा है लोगो का कहना है कि इससे भाजपा और दादरी विधायक दोनों को नुकसान हो सकता है वहीं भाजपा के एक नेता ने कहा कि दादरी विधायक ने विपक्ष को बैठे बिठाए एक मुद्दा दे दिया है और विपक्ष के ही क्षत्रिय और गुर्जर समाज के लोग भाजपा सरकार के इस कार्यक्रम में शमिल होने का विरोध कर रहे है