जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हमले में ४२ CRPF जवानों की मौत हो गई, जिसके बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है. भारत में कई लोग भी इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान योगेश्वर दत्त ने तो अपने ट्विटर अकाउंट पर आतंकियों का समर्थन करने वाले लोगों को गोली मारने की वकालत कर डाली.
योगेश्वर दत्त ने ट्वीट कर लिखा, ‘अब इस ओर सख्त कदम उठाने का समय आ गया है. भारत देश का जो व्यक्ति आतंकवादी का पक्ष ले उसे भी गोली मार दो,अब बस यही एक रास्ता है। हिंसा का अंत बस हिंसा से ही हो सकता है. मेरे सभी शहीद वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि .जय हिन्द, जय भारत.’