ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 2 के प्रेस्टीज एवेन्यू सोसायटी के लिफ्ट में गर्भवती महिला के अपने पति के साथ लगभग 50 मिनट तक फंसे रहने की घटना से पूरी सोसाइटी में दहशत का माहौल है । जानकारी के अनुसार वेस्टर्न एवेन्यू सोसायटी में पंकज गुप्ता अपनी पत्नी के साथ रहते हैं शनिवार की दोपहर वह अपनी पत्नी को डॉक्टर को दिखाने ले गए थे लौटते समय लगभग 2:00 बजे करीब वह अपनी पत्नी के साथ लिफ्ट में फंस गए । पंकज के अनुसार उन्होंने अलार्म बजाने की कोशिश की मगर अलार्म के बाद कोई मदद उनको नहीं मिली और काफी बार अलार्म बजाने के बाद गार्ड और मेंटेनेंस कर्मी उनकी मदद के लिए वहां आए लेकिन लिफ्ट को कैसे खोलना हैं वह उसकी जानकारी वहां के मेंटेनेंस विभाग के लोगों को भी नहीं की लिफ्ट में फंसने के कारण उनकी गर्भवती पत्नी का दम घुटने लगा और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद मेंटेनेंस विभाग ने व्हाट इस कंपनी से संपर्क किया और उसके लोगों ने उसको बड़ी मशक्कत के बाद खोला ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की प्रिस्टीन एवेंयू में करीब 40 मिनट तक लिफ्ट में फंसे गर्भवती महिला व उनके पति, पीड़ित ने घटना के समय इमरजेंसी बटन ने नहीं किया काम करने का आरोप #NCRKhabar@avenue_pristine @dmgbnagar @noidapolice pic.twitter.com/YYIJXaRUOO
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) September 11, 2021
इस पूरे प्रकरण के बाद प्रिस्टीन एवेन्यू के लोगों में काफी दहशत बैठ गई है लोगों का कहना है कि मेंटेनेंस विभाग के लोगों को लिफ्ट ऑपरेट करने का कोई अनुभव नहीं है ऐसे में उनकी सुरक्षा बस भगवान भरोसे है