main newsनोएडा

नोएडा की गार्डेनिया सोसायटी में बनी 11 अवैध दुकानों को नोएडा अथार्टी ने तोड़ा

सेक्टर 75 नोएडा स्थित gardenia AIMS सोसायटी के गार्डेनिया गेटवे में बनी मार्केट के अवैध निर्माण को नोएडा अथॉरिटी ने शुक्रवार को तोड़ दिया प्राधिकरण के वर्क सर कल 6:00 के प्रभारी मुकेश वैश्य ने मीडिया को बताया गार्डेनिया एम्स सोसाइटी मार्केट में 11 अवैध दुकानों को गिराया जाएगा उन्होंने कहा कि 25 में से 11 दुकाने अवैध तरीके से बनी है इसके मामले में अथॉरिटी की तरफ से कई बार नोटिस दिया गया मगर बिल्डर ने इस अवैध निर्माण को नहीं हटाया जिसके बाद शुक्रवार सुबह अथॉरिटी की टीम वहां पहुंची और चार कि उसको ध्वस्त करके 11 दुकानों के टीन शेड और छज्जे को गिरा दिया गया दुकानों में व्यापार कर रहे दुकानदारों की याचना पर दुकानदारों को रात भर का समय दिया गया है शनिवार को इन दुकानों के बाकी हिस्सों को तोड़ दिया जाएगा

शहर में बनी इलीगल दुकानों पर शहर के समाजसेवी कई बार आवाज उठा चुके हैं नोएडा से समाज सेवी यूके भारद्वाज ने इस मामले।को लेकर सेक्टर 104 स्थिति गुकानो के फोटो भी सोशल मीडिया पर डाले है

एनसीआर खबर ने भी बीते दिनों इसको लेकर एक स्टोरी छपी थी कि किस तरीके से नोएडा की प्रमुख सड़कों पर गांवों में।आबादी की जमीन पर अवैध दुकानें और कांपलेक्स खड़े हो गए हैं हालांकि नोएडा अथॉरिटी ने वहां तो अभी एक्शन नहीं लिया है लेकिन सोसाइटीज में बनी दुकानों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है इसके बाद समाजसेवी को उम्मीद है कि शायद अगला नंबर बड़े भूमाफिया पर भी लगेगा

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button