विकास में बाधा पैदा कर रहे भाजपाईः अखिलेश

संत कबीर नगर। सरयू नदी के बिड़हर घाट पर बने पुल समेत सात परियोजनाओं का बुधवार को लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा नेताओं को चालू व बेईमान करार देते हुए इनसे सतर्क रहने की नसीहत दी।
मुख्यमंत्री ने धर्मांतरण के मुद्दे पर भी भाजपा को घेरा और कहा कि इस दल के कुछ नेता इस कार्य को बल दे रहे हैं और कुछ का कहना है कि इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने इस मुद्दे को तूल देने पर खेद जताते हुए कहा कि एक तरफ मंगल ग्रह पर जाने की बात हो रही है और दूसरी ओर भाजपा व हिंदू संगठनों के नेता ऐसा कृत्य करके विकास में रोड़ा अटका रहे हैं।
बकौली बाग में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र ग्राम विकास योजना में चयनित गांवों में मिलने वाला धन 25 लाख से बढ़ाकर 40 लाख कर दिया गया है। जिस तरह से बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए एंबुलेंस मुहैया कराई गई है, उसी तरह से पुलिस एंबुलेंस सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध कराने की योजना है। शहरी क्षेत्रों में इसे लागू कर दिया गया है, अब ग्रामीण क्षेत्रों की बारी है।
यह सुविधा उपलब्ध हो जाने पर पुलिस जनता की सेवा में तत्काल पहुंचेगी। गांवों के विकास के लिए हमारी सरकार पूरा पैसा दे रही है, लेकिन पात्रों तक पैसा कम पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर बाढ़ से तबाह परिवारों को लोहिया योजना के तहत आवास, सड़क व कुआनो नदी पर पुल बनवाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि जिस बिड़हरघाट पुल को बतौर मुख्यमंत्री नेता जी ने दिया था, उसका मैं लोकार्पण कर रहा हूं।