दिल्ली पुलिस ने देर रात भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय समेत उनके पांच साथियों को हिरासत में ले लिया है । उपाध्याय के अलावा दीपक सिंह हिंदू, विनीत क्रांति, प्रीत सिंह और विनोद शर्मा नाम के शख़्स को भी हिरासत में लिया गया है। इन सभी को सोमवार रात को हिरासत में लिया गया। पुलिस इनकी गिरफ़्तारी से पहले के जरूरी कागजात तैयार कर रही है।
वीडियो में आई जानकारी के अनुसार कल जंतर मंतर पर पुराने कानूनों को हटाने को लेकर अश्वनी उपाध्याय भी उस कार्यक्रम में शामिल हुए थे मीडिया माइक उस रिपोर्ट के अनुसार उस कार्यक्रम में आए कुछ लोगों ने उत्तेजित करने वाले नारे लगाए जिसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार इसको प्रिंट किया गया और अश्वनी उपाध्याय की गिरफ्तारी की मांग की गई ।
वही अश्विनी उपाध्याय का कहना है कि यह कार्यक्रम सेव इंडिया फ़ाउंडेशन की ओर से किया गया था और उनका इस इदारे से कोई लेना-देना नहीं है। उनके मुताबिक़, उन्हें वहां दूसरे लोगों की ही तरह बतौर मेहमान बुलाया गया था और वे 11 बजे कार्यक्रम में पहुंचे थे और 12 बजे वहां से लौट आए थे। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस घटना में शामिल शरारती तत्वों को नहीं पहचानते।