नॉएडा में प्रेस कांफ्रेंस कर उत्तर प्रदेश में योगी राज पर आम आदमी पार्टी सांसद सजय सिंह ने जम कर निशाना साधा I पत्रकारों को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने बताया कि गोरखपुर से भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल का ये बयान आम आदमी पार्टी के आरोपों की पुष्टि करता है सत्ता पक्ष का एक विधायक कितना बेबस है कि एक वैश्य परिवार की बेटी की मदद नही कर पा रहा है और खुलेआम कह रहा है कि “उत्तर प्रदेश में ठाकुरों का राज चल रहा है” अपराधी, अपराधी होता है उसकी कोई जाति नही होती लेकिन योगी राज में अपराधी की जाति देख कर कार्यवाही की जा रही है
आम आदमी पार्टी ने STF को “स्पेशल ठाकुर फ़ोर्स” कहा था जिस पर योगी जी बौखला गये थे लेकिन अब तो उनके इलाक़े से BJP विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल जी स्वयं यू पी की पुलिस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं कि वो “ठाकुरों के ख़िलाफ़ कार्यवाही नही करती” आम आदमी पार्टी ने कहा था उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण दलित पिछड़ा सहित तमाम जातियों के साथ अन्याय हो रहा है उनके साथ हत्त्या लूट डकैती अपरहण बलात्कार की घटनायें हो रहीं हैं और उन्हें न्याय नही मिल रहा है
संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार के खिलाफ बोलने पर आवाज़ को दबाने के लिए मुक़दमे दर्ज कराए जाते हैं। आम आदमी पार्टी ने जब ब्राह्मणों, बनियों, वैश्यों राजभर, लोध, कुर्मी, जाटव, सोनकर आदि के साथ अपराध का मुद्दा उठाया तो यह सरकार की नजर में अपराध बन गया। संजय सिंह ने कहा कि न्याय व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि अगर अगर किसी रसूख वाले का खुद का बेटा भी अपराध करे तो उसे भी कॉलर पकड़ के थाने ले जाए। संजय सिंह ने यह भी कहा कि उनके द्वारा सरकार पर जातिवाद करने के मुद्दे पर बीजेपी के किसी भी नेता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इससे साफ जाहिर होता है कि बीजेपी का हर विधायक भी वही महसूस करता है जो उत्तर प्रदेश की जनता और आम आदमी पार्टी कर रही है।
इस अवसर पर गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन ,जिला महासचिव एवं पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम,जिला प्रवक्ता प्रो ए के सिंह,नोएडा विधानसभा अध्यक्ष मुकुल त्यागी, नोएडा महानगर अध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत रावत व दादरी प्रभारी हरदीप भाटी मौजूद रहे