उत्तर प्रदेश चुनावों को देखते हुए गौतम बुध नगर के बिसरख मंडल में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रविवार को संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया ।
मीडिया प्रभारी आशीष दुबे ने एनसीआर खबर को बताया कि 2 सत्रों में आयोजित बैठक के प्रथम व उद्घाटन सत्र में मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया की अध्यक्षता में मुख्य वक्ता के रूप में मंडल प्रभारी अशोक नागर ने कार्यकारिणी को संबोधित किया तथा दूसरे सत्र में जिला अध्यक्ष विजय भाटी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए।
दोनों मुख्य वक्ताओं ने सर्वप्रथम शत प्रतिशत वैक्सीनेशन को लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए एवं आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को पार्टी के आगामी आधिकारिक कार्यक्रमों की सूचना दी तथा सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को इन कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए दिशा निर्देश दिए।