गर्लफ्रेंड रीवा स्कीनकैंप की हत्या के अभियोग का सामना कर रहे पैरालिंपिक चैम्पियन ऑस्कर पिस्टोरियस के मामले में नया मोड़ आ गया है।
मामले की जांच के लिए दक्षिण अफ्रीका की पुलिस ने देश के सबसे आला दर्जे के जांच अधिकारी की नई नियुक्ति की है।
इससे पहले ऐसी खबरें आई थी कि पिस्टोरियस की गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप के कत्ल की जांच कर रहे अधिकारी हिल्टन बोटा खुद हत्या की कोशिश के आरोपों का सामना कर रहे हैं।
पिस्टोरियस की जमानत याचिका की तीसरे दिन की सुनवाई के बाद राष्ट्रीय पुलिस आयुक्त मंगवाशी फिएगा ने इस बदलाव की घोषणा की। फिएगा ने बताया कि अभियोजन पक्ष को डिटेक्टिव बोटा के बारे बुधवार को ही पता चला।
मामले पर असर
इस खबर से कई लोग चौंक गए थे कि डिटेक्टिव हिल्टन बोटा खुद हत्या की कोशिश के आरोपों का दोबारा सामना कर रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि इस बात के पता चलने से रीवा स्टीनकैंप के कत्ल के मामले पर क्या असर पड़ेगा।