महागुन मॉर्डन सोसाइटी (Mahagun moderne society)और महागुन मार्केट के दुकानदारों के बीच विवाद में कांग्रेस के युवा नेता अनिल यादव और नेत्री पंखुड़ी पाठक के कूदने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है ।
महागुन मॉर्डन सोसाइटी की AOA अध्यक्ष संदीप सिंह चौहान ने प्रशासन को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक ने ट्विटर पर के द्वारा दुकानदारों की बिजली काटने की झूठी अफवाह सोशल मीडिया पर डाली है ।
उन्होंने कांग्रेस नेता अनिल यादव द्वारा दुकानदारों के बीच जाकर बात करने को कोविड नियमों का उल्लंघन बताते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करने की भी मांग की है । आपको बता दें कि कल कांग्रेस नेता महागुण मार्ट के दुकानदारों की समस्याओं को सुनने वहां गए थे जिसके बाद पंखुड़ी पाठक ने उनके जाने की खबर को ट्वीट किया था जिस पर अब यह विवाद सामने आ गया है
In addition to Noida Building Bylaws FAQ 15 of UP RERA may pl. be seen. https://t.co/DW7gxs68BN pic.twitter.com/ZX7M5iZGCM
— A K Srivastava (@SrivastavaAK_) June 15, 2021
वहीं इस मामले को लेकर नए तथ्य भी सामने आ रहे हैं सोशल मीडिया पर ही यूज़र एके श्रीवास्तव लिखते हैं कि यूपी रेरा FAQ 15 में नोएडा बिल्डिंग बायलॉज में इन दुकानों को इलीगल पार्ट ऑफ़ प्रोजेक्ट माना गया है अब इसमें कौन सही है और कौन गलत इसका फैसला प्रशासन ही करेगा