एनसीआर खबर का असर : अथारटी ने शादी समारोह के लिए हैं बरात घर के बुकिंग की दी परमिशन

ग्रेटर नोएडा मैं शादी विवाह समारोह के लिए बरात घरों की बुकिंग पर लगी रोका प्राधिकरण ने हटा लिया जिला प्राधिकरण ने डीएमके एक अनुमति पत्र के साथ आवेदन के बाद शादी विवाह के लिए हैं बरात घर देने की अनुमति दे दी है सीईओ नरेंद्र भूषण के अनुसार * संकट को लेकर रोक लगाई थी

आपको बता दें कि बीते दिनों ही एनसीआर खबरें ग्रेटर नोएडा के लोगों की मांग पर इस खबर को प्रमुखता से छापा था जिसके बाद प्राधिकरण ने अब इसको लेकर अपनी मंजूरी दे दी है अनलॉक 4 के नियम के अनुसार अब कोई भी शादी समारोह 100 लोगों के साथ किया जा सकता है