भारत सरकार की आईडी मंत्रालय ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बुधवार को नोटिस भेजा और उनसे पूछा है कि 25 फरवरी को जारी किए गए नियमों का पालन क्यों नहीं किया गया मंत्रालय ने पूछा है कि उन्होंने अभी तक सक्षम अधिकारियों की नियुक्ति क्यों नहीं की है और अगर उन्होंने पति की है तो उसकी जानकारी अभी तक क्यों नहीं दी है ऐसे में जो भी जानकारियां हैं उसका विवरण आज ही उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया है
Ministry of Electronics & Information Technology asks all social media intermediaries compliance details over the new 'the InformationTechnology (Intermediary Guidelines and Digital Ethics Code) Rules, 2021'. pic.twitter.com/5hvWekHK8n
— ANI (@ANI) May 26, 2021
जानकारी के अनुसार मंत्रालय ने यह भी कहा कि अगर वह अपने आप को सोशल मीडिया नहीं मानते हैं तो उसकी वजह बताएं मंत्रालय जवाब ना देने के मामले पर कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र है । जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया कंपनियों को भेजे पत्र में कहा गया है कि चीफ कंप्लेंट ऑफिसर के नाम बेवरा प्रेसिडेंट ग्रीवेंस ऑफिसर की जानकारी सरकार को भेजें आपको बता दें कि 25 फरवरी को जारी तारीख खत्म होने का आज आखिरी दिन है जिसके बाद सरकार इन पर कार्यवाही कर सकती हैं