लगतार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सूबे की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है I न्यूज़ चैनेल न्यूज़ 18 से आ रही जानकारी के अनुसार अब सूबे में हफ्ते के पांच दिन ही कार्यालय और बाजार खुलेंगे I सोमवार से शुक्रवार तक ऑफिस और बाजार खोले जाएंगे, जबकि शनिवार और रविवार को सभी दफ्तर और बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे I
आपको बता दें कि योगी सरकार ने गत शुक्रवार की रात से सोमवार सुबह 5 बजे तक 55 घंटे का लॉकडाउन लगाया है और अब यह नियम आगे भी जारी रहेगा I दो दिन की बंदी के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी I एनसीआर खबर के संपादक आशु भटनागर भी मुख्यमंत्री से ऐसी मांग कर चुके है
.@myogiadityanath जी शुक्रवार शाम ८ बजे से सोमवार सुबह ५ बजे तक का लॉकडाउन एक बेहतरीन फ़ैसला है इसको अगर आने वाले कुछ महीने तक हर हफ्ते कर दिया जाए तो और भी बेह्टर होगा I @UPGovt @dgpup @NCRKHABAR
— Ashu Bhatnaagar™ (@ashubhatnaagar) July 9, 2020