कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए अस्पतालों में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जिला अधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर आज दादरी तहसील में कम्युनिटी किचन का शुभारंभ आज किया गया । कम्युनिटी किचन का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक तेजपाल नागर एवं नगरपालिका चेयर पर्सन गीता पंडित ने किया।
इस अवसर पर उप जिला अधिकारी दादरी आलोक कुमार गुप्ता तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
विधायक ने इस अवसर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना की जंग जीतने में जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा बहुत ही लगन के साथ कार्य किया गया है और लगातार अधिकारियों के द्वारा कड़ी मेहनत की जा रही है
उप जिलाधिकारी दादरी ने इस अवसर पर बताया कि कम्युनिटी किचन आरंभ होने के उपरांत अब दादरी के अस्पतालों में कोरोना के भर्ती मरीजों के तीमारदारों को सरलता के साथ भोजन उपलब्ध हो सकेगा।