मंगलवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपरटेक ईको विलेज-2 में टेस्ट कैम्प का आयोजन सीएमओ ऑफिस की ओर से किया गया। टेस्ट के लिए सीएमओ ऑफिस से 5 लोगों की टीम यहां लोगों के कोरोना टेस्ट करने के लिए पहुंचे थे। सोसाइटी के क्लब में हुए इस कैम्प में लोगों के एंटीजेन और आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। सुबह 10 से दोपहर 2.30 तक चले इस कैंप में सोसाइटी के लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सोसाइटी के ही निवासी मनोज कुकरेती के अनुसार इस कैम्प में 12 बजे तक 59 लोगों का टेस्ट किया गया और एक व्यक्ति पॉजिटिव आया। कैम्प के लिए दो दिन पहले से ही सोसाइटी में सूचना अभियान चलाया गया था और प्रत्येक टावर से लोगों को इस कैम्प में भाग लेने के लिए उत्साहित किया गया।
सोसाइटी निवासियों ने सीएमओ गौतमबुद्धनगर और जिलाधिकारी सुहास एल वाई को भी धन्यवाद कहा, जिनके प्रयासों से इस टेस्ट कैम्प का सफलतापूर्वक आयोजन संभव हो पाया।