बिसरख पुलिस व क्राइम ब्रांच गौतमबुद्धनगर के संयुक्त अभियान में आक्सीजन सिलेण्डरो की कालाबाजारी करने वाले 02 अभियुक्त पियूष शर्मा पुत्र सतीश शर्मा निवासी 1/4649/155 न्यू माडल शहादरा वर्तमान निवासी जी-304 रक्षा अडेला गौर सिटी 2 थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर और मोनिका अग्रवाल पत्नी स्व0 विशाल अग्रवाल निवासी जी-304 रक्षा अडेला गौर सिटी 2 थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर अडेला सोसायटी गौर सिटी 2 के सामने से गिरफ्तार किया गया है।
बिसरख पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले एक पुरुष और एक महिला को किया गिरफ्तार #NCRKhabar @SHObisrakh @noidapolice @Uppolice pic.twitter.com/eKvOOwpKdK
— Ashu Bhatnaagar™ (@ashubhatnaagar) May 2, 2021
दोनो अभियुक्तों को कालाबजारी हेतु आक्सीजन से भरे हुये दो सिलेण्डर(बडे वाले) व एक अर्टिगा कार रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी 14 जेटी 0861 के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 303/2021 धारा 420/269/270 भादवि व 3 महामारी अधि0 व 52/53 आपदा प्रबन्धन अधिनियम बनाम पियूष शर्मा व मोनिका अग्रवाल पजींकृत किया गया।
अभियुक्तों जरुरतमंद लोगो की मजबूरी का फायदा उठाकर सस्ते दामो में आक्सीजन सिलेण्डर भरवाकर ऊचें रेटो पर लोगो को बेचते है । अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।