ग्रेटर नॉएडा अथारटी के सीईओ और नोडल अधिकारी हुए लापता,ढूंढ कर लाने वाले को इनाम ₹1000 : सोशल मडिया पर फोटो हुए वायरल
ग्रेटर नॉएडा अथारटी के सीईओ और नोडल अधिकारी के लापता होने के पोस्टर सोशल मीडिया वायरल हुए है I समाजवादी पार्टी गौतमबुद्धनगर के जिला महासचिव एडवोकेट श्याम सिंह भाटी द्वारा जारी पोस्टर में लिखा है कि गौतमबुद्धनगर कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण पिछले लंबे समय से गायब है जो भी व्यक्ति उनको ढूंढ कर लाएगा उसको ₹1000 का नगद इनाम दिया जाएगा

दरअसल नॉएडा में कोरोना को लेकर लोग बाग़ नरेंद्ऐर भूषण को टैग कर रहे है वहीं उनके तरफ से लोगो को कोई जबाब नहीं आ रहा है लोगो का कहना है कि ऐसे समय जब अधिकारियों को आगे आकर मोर्चा संभालना चाहिए तो अधिकारी दूसरी तरफ मैदान छोड़ गायब दिख रहे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण को जनपद के तीनों प्राधिकरण, पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों की कमान बतौर नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण को सौंपी जा चुकी है। इसके बावजूद बीते दिनों में तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सएप पर लोग नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण को ढूंढते रहे ।
ग्रेनो वेस्ट की एक सामाजिक संस्था के ट्वीट किया कि छोटे शहर के अधिकारी ट्विटर पर समस्याओं का समाधान कर रहे है उसके उलट हाईटेक कहे जाने वाले गौतमबुद्धनगर के अधिकारी ट्विटर बंद करके बैठे है।केवल @noidapolice ही जन सेवा में लगी है बाकी नोडल/अन्य अधिकारी आंखें बंद करके बैठे है
छोटे शहर के अधिकारी ट्विटर पर समस्याओं का समाधान कर रहे है उसके उलट हाईटेक कहे जाने वाले गौतमबुद्धनगर के अधिकारी ट्विटर बंद करके बैठे है।केवल @noidapolice ही जन सेवा में लगी है बाकी नोडल/अन्य अधिकारी आंखें बंद करके बैठे है@myogiadityanath @CMOfficeUP @NCRKHABAR @mayank_tawer
— GreNo West Welfare Foundation (@GrenowestWF) April 23, 2021
