गौतम बुध नगर में सर्वे टीम के द्वारा विभिन्न स्थानों पर की गई कांटेक्ट ट्रेसिंग संबंधित नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच
जनपद में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम के द्वारा आज जनपद के कई स्थानों पर जहां जहां पर कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं उनके आसपास सर्वे टीम के द्वारा सर्वे करते हुए आसपास के नागरिकों एवं कांटेक्ट टेस्टिंग से संबंधित व्यक्तियों की जांच की गई।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आज नोएडा एवं विसरख क्षेत्र में गौर सिटी-2, सेक्टर-78, गौर सिटी-1, सेक्टर 22, ग्राम छलैरा, निठारी, चैरी काउन्ट्री सोसायटी, अरिहन्त गार्डन सोसायटी, सुपरटेक इकोविल, सुपरटेक कैपटाउन, साकीपुर, सदरपुर, जलपुरा तथा दनकौर/ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के सेक्टर एल्फा-1, व्रन्दा सिटी, सेक्टर बीटा-2, सेक्टर ओमेगा, ऐस गोल्फ स्फीयर-2 में सर्वे टीम के द्वारा स्थल निरीक्षण करते हुए कांटेक्ट ट्रेसिंग संबंधित नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी निरंतर रूप से जारी रहेगा और जहां जहां पर कोरोना के नए मरीज मिलेंगे उनके कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं उनके आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी ताकि कोरोनावायरस के संक्रमण को जनपद में फैलने से रोका जा सके।