पैरामाउंट इमोशन में लिफ्ट में फंसे पूर्व सैनिक
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पैरामाउंट सोसाइटी में सोमवार को 60 वर्षीय एक पूर्व सैनिक बिजली जाने के कारण 25 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। कार का आरोप है परिवार का आरोप है कि मेंटेनेंस को सूचना देने के बाद उन्हें बेहोशी की हालत में लिफ्ट से निकाला गया
जानकारी के अनुसार पूर्व सैनिक ब्रजपाल सिंह अपने पुत्र के साथ ई टावर के 15 वे फ्लोर पर रहते है । वो अपने कुत्ते को लेकर लिफ्ट से नीचे जा रहे थे । अचानक लाइट जाने से लिफ्ट 13 वे फ्लोर पर रुक गई। उन्होंने लिफ्ट के फोन से मेंटिनेंस टीम को फोन करने का प्रयास किया लेकिन फोन नही लगा।
जानकारी के अनुसार लिफ्ट में।लिखे सभी नंबर पुराने है । पैरामाउंट में मेंटिनेंस और सिक्योरिटी को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठ चुके हैं । लेकिन हर बार मामला दबा लिए जाता है । पैरामाउंट के लोगो के अनुसार बीते दिनों एक गार्ड रेजिडेंट की कार से पैसे निकालते हुए वीडियो में।दिखा था । तो एक रेजिडेंट की साइकिल ही किसी गार्ड द्वारा चोरी कर ली गई।बाद इस उस गार्ड के साथ साइकिल का वीडियो दिखाने पर वो साइकिल वापस मिली । मेंटिनेंस ने इस मामले पर भी ये कहते हुए पल्ला झाड़ लिया था कि साइकिल के चोरी होने का कोई सबूत नहीं था पर वीडियो के आधार पर हमने चोरी की साइकिल वापस करा दी थी ।