गौतमबुद्ध नगर में फूटा कोरोना बम, आए इस साल के सर्वाधिक 225 कोरोना संक्रमित
गौतमबुद्ध नगर में आज कोरोना बम फूट गया है आज शाम जारी यूपी की प्रदेश रिपोर्ट के अनुसार 225 लोग कोरोना संक्रमित हुए है जो अब तक इस साल सर्वाधिक है । जबकि कुल एक्टिव संक्रमित 940 हैं
इसके साथ ही यूपी में आज 9695 लोग कोरो ना संक्रमित पाए गए है । जबकि वर्तमान में 48306 मरीज एक्टिव पेशेंट हैं
इसी के साथ कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर गौतम बुध नगर के जिला अधिकारी के आदेश पर औद्योगिक इकाईयों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से गठित की गयी 08 टीमों के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों की औद्योगिक इकाईयों जैसे मैसर्स आई0सी0सी0एस0 ए 91 सेक्टर 2 नोएडा, मैसर्स डी0एस0 ग्रुप सिल्वर फोइल डिवि0 ए0 85, 86 सेक्टर 2 नोएडा, स्टोरेज निफ्ट बी-39 सेक्टर 2 नोएडा, गंगा शौपिंग काॅम्पलैक्स सेक्टर 29 नोएडा, ब्रहमपुत्र सेक्टर 29 नोएडा, एन0एस0ई0जेड0, मैसर्स इलैन्टेक सेक्टर 83, मैसर्स टेण्डी डिजाईन्स सेक्टर 83, मैसर्स मदरसन सूमी इण्डिया प्रा0लि0 सेक्टर 83, मैसर्स कैण्ट आर0ओ0 वाटर प्यूरीफायर्स सेक्टर 82 नोएडा, मैसर्स सैम्टायो टेक इण्डिया प्रा0लि0 बी-35 सेक्टर 88, मैसर्स सेफ कन्सलटेन्ट्स प्रा0लि0 सेक्टर 88, मैसर्स एशियन सोल प्रा0लि0 सेक्टर 6 नोएडा, मैसर्स गार्डन गलैरिया सेक्टर 38ए नोएडा, लाॅजिक्स माॅल नोएडा सिटी सेंटर सेक्टर 32, स्पाईस माॅल सेक्टर 25ए, जी0आई0पी0 माॅल सेक्टर 18 नोएडा, सब माॅल सेक्टर 18 नोएडा, मैसर्स रैधनिक एक्सपोर्ट होजरी काॅम्पलैक्स, मैसर्स एम0एण्डबी0 फुटवियर प्रा0लि0 सी0-33 सेक्टर 58 नोएडा, मैसर्स सी0टी0ए0 एपेरल्स सी 32 सेक्टर 38 नोएडा, मैसर्स दीप्ती लाल जगमल डी-55 होजरी काॅम्पलैक्स आदि औद्योगिक इकाईयों का औचक निरीक्षण किया गया, जहाॅ पर निरीक्षण के दौरान कोविड हेल्पडेस्क, सेनेटाईजिंग टनल, सोशल डिस्टेन्सिंग एवं कार्मिको द्वारा मास्क का प्रयोग होता पाया गया।