भारतीय स्मार्ट मोबाइल बाजार के शुरुआती दौर में अपना झंडा फहराने वाली लावा मोबाइल कंपनी एक बार फिर अपने मेक इन इंडिया के टैग के साथ बाजार में उतर गई है । कंपनी ने भारत में Z Series के 4 मेइ इन इंडिया स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं, कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं। इसके साथ ही लावा ने Lava Befit SmartBand भी लॉन्च किया है।
नए दौर में लावा जी सीरीज ने myZ मोबाइल को कस्टमाइज करने का भी ऑप्शन दिया है, जिससे आप अपनी पसंद अनुसार लावा मोबाइल के फीचर्स और डिजाइन रख सकते हैं। लावा का दावा है कि जी सीरीज के ये सारे मोबाइल्स पूरी तरह मेड इन इंडिया हैं और इनमें मजबूती और फीचर्स का खास खयाल रखा गया है
लेकिन एंट्री लेवल स्मार्टफोन सेगमेंट में लावा की एंट्री क्या उसकी अनुपस्थिति में पकड़ बनाए सैमसंग ओप्पो वीवो और पोको जैसे ब्रांड से मुकाबला कर पाएंगे बीते 4 सालों में जिस तरीके से स्मार्टफोन इंडस्ट्री में बदलाव आए हैं उससे क्या भारतीय कस्टमर लावा की एक नई रेंज को स्वीकार कर पाएगा। सैमसंग, ओप्पो और वीवो भी अपने मोबाइल अब इंडिया में ही बना रहे है हालाँकि लावा उन 16 कंपनियों में से एक है, जिन्होंने प्रोडक्शन लिंक्ड इनसेंटिव स्कीम के लिए पात्रता हासिल की है। इस योजना के घरेलू कंपनी श्रेणी में कंपनी को 15,000 रुपये से कम कीमत के मोबाइल फोन बनाने पर सरकार की ओर से इनसेंटिव दिया जाएगा। लावा ने बताया कि उसके पास सालाना 4 करोड़ फीचर फोन और 2.6 करोड़ स्मार्टफोन बनाने की क्षमता है।
टेक एक्सपर्ट नवीन कुमार का कहना है लावा एक बार फिर से बाजार में उतर रही है लेकिन लोगो की एंट्री लेवल फोन के मामले में पसंद अब बदल रही है । लावा के अपनी नई सीरीज में इस बात को कितना समझ पाई है या फिर उसकी नई रणनीति बाजार में कितना कामयाब रहेगी ये आने वाले समय में उसकी सेल्स के आंकड़े देखने के बाद ही समझ आएगा।
जानकारी के अनुसार Lava Mobiles ने भारत में Lava Z1 को 2GB RAM और 16GB स्टोरेज के साथ 5,499 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं Lava Z2 को 2GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये है। वहीं Lava Z4 को 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरियंट के साथ 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। Lava Z6 को कंपनी ने 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरियंट के साथ 9,999 रुपये में लॉन्च किया है। इसी के साथ कंपनी ने Lava Befit SmartBand भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 2,699 रुपये है।