पंचशील हायनिश सोसाइटी में पति पत्नी पर कुछ लोगो द्वारा हमले की खबर आ रही है I सोशल मीडिया में आई जानकारी के अनुसार एम् एन सी में काम करने वाले अनुज सैनी और उनकी पत्नी पर कुछ लोगो ने लाठी डंडो से हमला कर दिया I जिसमे अनुज सैनी को काफी चोट आई हैं I सोशल मीडिया पर रोहन भगत नामक यूजर ने इसकी जानकारी शेयर करते हुए जानकारी दी कि पंचशील हायनिश में रहने वाले अनुज सैनी के साथ ये घटना हुई जब वो रात को अपनी पत्नी के साथ घूम रहे थे I घटना की पूरी जानकारी के लिए एनसीआर खबर ने बिसरख थाना अध्यक्ष मुनीश चौहान से बात की उन्होंने बताया की घटना की जानकारी हुई है पुलिस आगे जांच की कार्यवाही कर रही है I
This is disgusting!!!
— Abhishek chauhan (@ravichauhan1410) March 8, 2021
Are we safe in noida??
Is this for what we come and stay for our living??
Uncivilised people doing this kind of hatred act😞😞@tejpalnagarMLA @DhirendraGBN @bisrakh – pls take note and kindly take serious action against the culprits🙏 https://t.co/qSjno3yKpm
सोशल मीडिया पर इस घटना के बाद लोगो ने क्षेत्र पर बदती अपराधिक गतिविधियों पर चिंता जताई I अभिषेक नामक यूजर ने लिखा कि क्या हम वाकई सुरक्षित हैं वहीं बीजेपी फैन क्लब नाम के यूजर ने लिखा ऐसी हरकत करने वाले को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि इस तरह की गुंडागर्दी फिर किसी के साथ ना हो और ख़ास कर उसको किसी का भी संरक्षण मिल रहा हो
ऐसी हरकत करने वाले को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि इस तरह की गुंडागर्दी फिर किसी के साथ ना हो और ख़ास कर उसको किसी का भी संरक्षण मिल रहा हो ….. https://t.co/UiSaLsEpOx
— BJP FAN CLUB (@BJPFANCLUB8) March 8, 2021
समीर नामक यूजर ने लिखा बहुत गंभीर विषय है कैसे कोई सभ्य समाज में ऐसा बर्ताव कर सकते हैं इस पर तुरंत कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए दोषियों को सजा मिले और एस। मिसाल बने ताकि आगे से कोई ऐसा नहीं कर सके
बहुत गंभीर विषय है कैसे कोई सभ्य समाज में ऐसा बर्ताव कर सकते हैं इस पर तुरंत कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए दोषियों को सजा मिले और एस। मिसाल बने ताकि आगे से कोई ऐसा नहीं कर सके….😡😡😡 https://t.co/HylrFpuEzA
— Sameer#जय_भारत🇮🇳 (@Samjaihind) March 8, 2021
वहीं इस मामले में दुसरे पक्ष ने इन लोगो पर शराब पीकर घुमने का आरोप लगाया है हालाँकि इसकी अभी तक कोई जानकारी मेडिकल में नहीं हुई है I वही पीड़ित पक्ष के अनुसार आरोपियों के भाजपा संगठन में सम्बन्ध है जिसके चलते कार्यवाही में देरी हो रही है I जानकारी के अनुसार सुबह तक सोसाइटी से लोग थाने गये है ताकि इसकी एफ आई आर लिखी जा सके I एनसीआर खबर दोनों पक्षों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है जिसके बाद इस मामले आगे की जानकारी प्रकाशित की जायेगी