हवेलिया वेलेंसिया सोसाइटी में फायर सेफ्टी सिस्टम को लेकर निवासियों ने सवाल उठाए हैं लोगों के अनुसार बिल्डर ने लोगों की सुरक्षा को दांव पर लगा दिया है एनसीआर खबर को भेजे अपने प्रेस रिलीज में सोसाइटी निवासी विनय सिंह ने आरोप लगाया कि वैलेंसिया निवासियों द्वारा Fire fighting system से संबंधित प्रश्न पुछे जाने पर यहां के maintenance विभाग के अधिकारी जतिन ने यह भरोसा तो दिला दिया कि फायर सिस्टम ठीक स्थिति में है और Fire Hose-reels और nozzles को हर टावर फ्लोर के Fire cabinets रख दिया गया है
लेकिन हम निवासियों द्वारा औचक निरिक्षण करने में ये पाया गया कि कई टावरों फ्लोर के शाफ्ट में और कामन एरिया में फायर पाईप मौजूद ही नही है। हम लोगों ने फोटो भी लिये हैं और maintenance को दुबारा अवगत करवाये हैं। हमें चिंता है कि वैलेंसिया Maintenance विभाग का ये ढीला रवैया हम निवासियों को कहीं बड़े खतरे में ना डाल दें
वहीं एनसीआर खबर के पूछने पर सोसायटी में मेंटिनेंस अधिकारी जतिन का कहना है कि हमारे यहां सभी सिस्टम सही है ।