गाजियाबाद में झाड फूंक करने वाले मुल्झाला आस मोहम्मद की हत्या का राज पुलिस ने खोल दिया है I पुलिस के अनुसार मुस्लिम बाबा के पास गई पत्नी और भाभी के साथ दुष्कर्म का प्रयास की सूचना से आक्रोशित युवक ने ढोंगी मुस्लिम बाबा की तलवार मारकर हत्या की थी।
मुरादनगर कोतवाली पुलिस ने 19 फरवरी की सुबह सरेराह हुए इस हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त तलवार और बाइक बरामद कर ली है।
जानकारी के अनुसार आरोपी की पत्नी और भाभी अपने अंधविश्वास के चलते एक तांत्रिक के पास जाया करती थीं। कुछ दिन बाद उन्होंने वहां से अपना इलाज कराना छोड़ दिया और दूसरे तांत्रिक आस मोहम्मद के पास जाने लगीं। जानकारी एक अनुसार आस मोहम्मद इ रिक्शा चलाया करता था और साथ में बाबा बन जादू टोन का ढोंग भी करता था I उसने जादू टोन वशीकरण की अदा में महिलाओं का यौन शोषण भी किया था I आरोपी की पत्नी के साथ भी उसने यही कोशिश की I
जिसके बाद आरोपी ने बाकायदा रेकी करके तलवार से हत्या कर दी