समाजसेवियों की लगातार शिकायत के बाद ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का बीते 3 दिनों से अवैध होल्डिंग्स यूनिवर्स पर एक्शन चालू है 3 दिनों में गौड़ चौक से लेकर sector-1 तक सभी अवैध यूनीपोल हटाए जाने के बाद आज अथॉरिटी ने सेक्टर के खंभों पर लगे अवैध होर्डिंग हटाने का काम शुरू किया
आपको बता दें कि समाजसेवी हरेंद्र भाटी ने गौर सिटी से पूरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगे अवैध यूनिफॉर्म और अवैध होर्डिंग विज्ञापनों को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी इसके बाद बीते तीन-चार दिनों से अथॉरिटी लगातार इन पर कड़ा एक्शन ले रही है
हालांकि यह भी बात सोचने वाली है कि ऐसे अभियान पहले भी अथॉरिटी कई बार चला चुकी है लेकिन हर बार यह अवैध विज्ञापन के पोस्टर्स और बैनर्स फिर से दिखाई देने लगते हैं । दरअसल समाजसेवियों की शिकायत हमेशा से शहर की सुंदरता को लेकर यही रही है इन खंभों पर लगने वाले होल्डिंग्स को लेकर अथॉरिटी का रवैया हमेशा शिकायत के बाद जागने का होता है लेकिन आज तक अथॉरिटी ने इनकी वीडियोग्राफी कराकर इन पर लगने वाले विज्ञापनों के मालिकों से कोई पेनल्टी नहीं लगाई है । शहर की दीवारों पर वॉल पेंटिंग के जरिए शहर की सुंदरता को भी दाग लगाए जाते रहे है मगर इन सब को लेकर भी अथॉरिटी की कोई योजना नहीं दिखाई देती है